
मुकेश मिश्रा सतना- यूपी का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी विकास दुबे भले ही यूपी पुलिस के हाथ ना आया हो, लेकिन उसने मध्यप्रदेश जाकर उज्जैन पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इसके बाद एमपी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. यूपी पुलिस ने विकास दुबे पर पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा था. बताया जा रहा है कि उज्जैन की स्थानीय मीडिया और पुलिस को इस बारे में ख़बर थी. विकास दुबे जैसे ही मंदिर से बाहर निकला. उससे पूछताछ की गई. जब पुलिस ने विकास दुबे से आईडी मांगी, तो बहस करने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया, इस दौरान विकास दुबे मंदिर के सामने अपना नाम चिल्ला रहा था. फिर उज्जैन पुलिस उसे गाड़ी में बैठाकर किसी अज्ञात जगह पर ले गई. गाड़ी में बैठते हुए विकास दुबे जोर से चिल्लाया “मैं विकास दुबे हूं..कानपुर वाला. इन्होंने पकड़ लिया है मुझे.” कानपुर गोलीकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे ने बताया कि उसको छापेमारी की जानकारी पुलिस के सूत्रों से ही मिली थी. पुलिस के लोग उसके सम्पर्क में थे. इतना ही नहीं, सूत्रों के मुताबिक विकास दुबे को पुलिस रेड के बारे मे काफी पहले से ही जानकारी थी. लिहाज़ा उसने अपने साथियों को बुला लिया था. विकास दुबे ने अपने सभी साथियों से कुछ खतरा होने और हथियार लेकर आने को भी कहा था. कानपुर गोलीकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे को पूछताछ के लिए उज्जैन के पुलिस ट्रेनिग सेंटर में रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल पुलिस गैंगस्टर विकास दुबे से पूछताछ कर रही है. पुलिस की पूछताछ में विकास दुबे ने बताया कि उसे डर था कि पुलिस उसका एनकाउंटर करने आ रही है, इसलिए उसने फायरिंग की थी.